नेहरु युवा केन्द्र ने किया युवाओं के मध्य एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

पौड़ी: नेहरु युवा केन्द्र पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा विकास क्षेत्र-द्वारीखाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण में युवा स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवनशैली एवं फिट इंडिया पर युवाओं के मध्य एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंशु भारती महिला चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैलूसैंण ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं जिससे कई व्याधियां हमें जकड़ लेती है। उन्होंने बताया कि युवाओं को फिट रहने के लिए अपनी दिनचर्या को सही करना होगा, जिसमें उन्हें जल्दी उठना, व्यायाम करना, पौष्टिक आहार लेना आवश्यक हैं।

जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड महामारी के संकट के चलते मजबूत प्रतिरक्षा तंत्र आवश्यक है। पिछले दो सालों में महामारी की वजह से युवाओं न केवल शारारिक अथवा मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न होने लगी हैं। अत: शारारिक व मानसिक रुप से स्वस्थ होने के लिए हमें निरन्तर योग एवं शारारिक गतिविधियां करते रहनी चाहिए। प्रशिक्षण में प्रमुख वक्ता पूजा रावल चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैलूसैंण ने बताया कि आजकल युवाओं में खास कर बालिकाओं में खून की कमी देखने को मिलती है, इसलिए युवाओं को नियमित चेकअप करवाना चाहिए और पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। उन्होंने फिट इंडिया को एक बेहतरीन मुहिम बताया और जनमानस को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।

एक दिवसीय प्रशिक्षण के अन्त में मतदाता जागरुकता पर शपथ भी दिलवायी गई। प्रशिक्षण में द्वारीखाल ब्लॉक के पाली, चैलूसैंण, सुराड़ी, पल्यासू, मष्ट, भलगांव, क्यर्दा, तोल्यूँ आदि युवा मण्डलों के युवाओं में प्रतिभाग किया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रशिक्षिका कामिनी, रा०यु० स्वयंसेवी अनामिका, गौरव सिंह तथा युवा मण्डलों के सदस्य इंगिता भण्डारी, अमृता, हिमानी कोठारी, गीता जुगरान, मयंक, चित्रा देवी, वंश नेगी, मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %