कुंभीचौड़ ने जीता मुकेश बिष्ट स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

कोटद्वार: गुरूवार को शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाल भारती पब्लिक स्कूल बनाम गत विजेता इंटर कॉलेज कुंभीचौड के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। बताते चले कि पहले हाफ के खेल में बाल भारती ने दबदबा बनाए रखा, लेकिन कुंभीचौड़ के खिलाड़ी गर्व थापा ने अपनी चपलता दिखाते हुए एक गोल दागकर कुंभीचोड को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। मध्यांतर से पूर्व मिलन रावत ने गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दिनेश कुमार और शंकर थापा के गोल की बदौलत कुंभीचौड़ की टीम ने बाल भारती को 3-1 से हराते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही बॉक्सिंग कोच श्याम डांगी ने गर्भ थापा को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच गोल मारने के लिए गोल्डन बूट से नवाजा, हॉकी कोच महेश्वर नेगी ने पीयूष को गोल्डन ब्लड देकर सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कृत किया और बैडमिंटन कोच वरुण भट्ट ने दिनेश कुमार को गोल्डन बॉल देकर पुरस्कृत किया। साथ ही फुटबॉल कोच महेंद्र रावत, मिलिंद रावत को बेस्ट फॉरवर्ड का पुरस्कार दिया। इस दौरान उपविजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने ट्रॉफी एवं नगद 5000 रू0 भेंट प्रदान की व विजेता टीम जीआईसी कुंभी चार्ट को गिरिराज सिंह रावत ने विजेता ट्रॉफी व 7000 रू0 की नगद इनामी राशि पुरस्कृत की। इस अवसर पर बीएसएफ से सेवा निर्मित कमांडेंट आलम बिष्ट और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मुकाबले का आंखों देखा हाल मेहरबान सिंह नेगी द्वारा बताया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %