निर्दलीय बीर सिंह पंवार ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

देहरादून: धर्मपुर में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज पंवार ने विद्या विहार, दीपनगर, माजरा, सिंगल मंडी ंमें घर-घर जाकर प्रचार किया। पंवार के साथ आज काफी भीड़ दिखाई दी। मातृशक्ति ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। उससे अन्य प्रत्याशियों के पसीने छूटना लगभग तय है। बीर सिंह पंवार जहां भी जा रहे हैं वहां अपने आप भीड़ जुट रही है। जिससे उनका मनोबल भी बढ़ा हुआ है। क्षेत्र में विधायक विनोद चमोली के प्रति लोगों का गुस्सा और कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल की निष्क्रियता का भी उन्हें लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। धर्मपुर के धर्म युद्ध में त्रिकोणीय संघर्ष होने से राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है।

पंवार जहां भी जा रहे हैं उनके समर्थन में सैकड़ों लोग खड़े हो रहे हैं। अपने प्रचार के दौरान पंवार ने भाजपा के विरोध में कोई भी बात अभी तक नहीं कही । लेकिन विधायक विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल को घेरने में वह कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी बात है, जहां पवार सीधे अपने विजन को लेकर बात कर रहे हैं। मतदाताओं को यह समझाने में कामयाब हो रहे हैं कि आपने दिनेश अग्रवाल के 10 साल और विनोद चमोली के 5 साल आपने देख लिए है। क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं का टोटा है और समस्याओं का अंबार है। जनप्रतिनिधियों ने अपना तो विकास किया, लेकिन विधानसभा आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। लोग परेशान हैं उनके करीबी गिरिराज उनियाल अधिक आक्रामक दिखाई दे रहे हैं फोन लगातार विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल पर तीखा हमला बोल रहे हैं हालांकि भाजपा के प्रति उनका तो बिल्कुल नरम है। आज पंवार नए ढोल-दंमाऊ और मस्त बिन के साथ सुबह ही निकल पड़े थे। उनके साथ में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %