प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर असमंजस, कहीं शुरू और कहीं चुनाव बाद होंगी

japan_1536143129
0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

देहरादून: जिले के सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति है। कुछ विद्यालयों ने बुधवार से ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू करवा दी हैं। जबकि उन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अभी 50 प्रतिशत तक भी नहीं हो पाई। वहीं ज्यादातर विद्यालयों ने चुनाव के बाद 18 फरवरी से प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है।

प्रिंसिपल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामबाबू विमल ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल अपने स्तर से सुविधानुसार परीक्षाएं कराएं।

ऐसे में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी और छात्र संख्या बेहद कम होने के चलते यह ज्यादातर स्कूलों ने यह निर्णय लिया है कि चुनाव के बाद 18 फरवरी से प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं कुछ विद्यालयों ने बुधवार से ही परीक्षाएं शुरू करवा दी हैं। हालांकि अभी शिक्षकों की कमी और विद्यार्थियों की संख्या कम होने के चलते हैं प्री बोर्ड परीक्षा में दिक्कत आएगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish