हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट, बारिश और बर्फबारी की संभावना
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने दो दिन प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी है। दो फरवरी को राज्य के मैदानी क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि होने की आशंका है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तीन फरवरी को मैदानों में भारी बारिश-ओलावृष्टि और पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। चार व पांच फरवरी को भी मौसम खराब रहेगा, लेकिन किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
मौेसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कुछ जगह सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। इसके अलावा बिजली और पेयजल स्कीमों को भी नुकसान पहुंच सकता है। खराब मौसम के बीच लोगों को सलाह दी गई है कि घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें। खासकर सैलानी बर्फबारी वाले उंचाई वाले क्षेत्रों की ओर यात्रा करने से परहेज करें।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। दो से पांच फरवरी तक राज्य में मौसम खराब रहेगा।इस दौरान मैदानी भागों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर चल सकता है, जिससे पूरे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा। मैदानी क्षेत्रों में दो फरवरी को बारिश जबकि पहाड़ी भागों में तीन फरवरी को बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम साफ बना रहा और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया। दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री का उछाल आया। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों मंे कड़ाके की ठंड जारी है और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -8.9 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -4.1 डिग्री, शिमला में 3.2 डिग्री, सुंदरनगर में 2.3 डिग्री, भुंतर में 2.7 डिग्री, धर्मशाला में 6.2 डिग्री, उना में 7.4 डिग्री, नाहन में 7.1 डिग्री, पालमपुर में 3.2 डिग्री, सोलन में 1.4 डिग्री, मनाली में 0.6 डिग्री, कांगड़ा व मंडी में 5 डिग्री, बिलासपुर में 5.5 डिग्री, हमीरपुर में 6 डिग्री, चंबा में 4 डिग्री, डल्हौजी में 1.6 डिग्री, कुफरी में 1.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 5.2 डिग्री और पांवटा साहिब में 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।