पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ी सौगात, पुलिस कर्मियों को रेगुलर वेतन, बिजली मुफ्त
सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन में 52वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों व पेशनरों को बड़ी सौगात दी है। 31 फीसद डीए की घोषणा सहित छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने की भी घोषणा की है। सीएम की घोषणा के बाद वेतनमान में एक और विकल्प मिला है। पेंशनर्स को भी पंजाब की तर्ज पर पेंशन लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से 31 प्रतिशत किया गया। पुलिस जवानों के पे-बैंड में भी संशोधन किया गया है। पुलिस कांस्टेबल आठ साल की बजाय अब दो साल के बाद ही रेगुलर वेतनमान पाएंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेश के कर्मचारियों को मालामाल कर दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग में तीसरा विकल्प भी दिया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारियों को नए वेतन आयोग का लाभ मिल सके। इसके अलावा भी यदि कोई कर्मचारी नए वेतन आयोग के लाभ से वंचित रह जाता है तो उसके लिए भी सरकार के अन्य कई विकल्प खुले हैं। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के पेंशनरों के लिए भी बड़ी घोषणा की है। जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार पंजाब की तर्ज पर पेंशन प्रदान करेगी।