टीएमसी नेता मुकुल रॉय की पत्नी का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
Raveena kumari July 6, 2021
Read Time:1 Minute, 6 Second
देहरादून: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है। चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
उनका पार्थिव शरीर बुधवार को कोलकाता ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि मुकुल रॉय की पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। बीते कुछ दिनों से वह अस्पताल में ही भर्ती थीं।
राय की पत्नी के निधन पर नेताओं की ओर से शोक संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं। टीएमसी के कई नेताओं ने मुकुल रॉय को फोन कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने भी मुकुल रॉय से फोन पर बातचीत कर उनकी पत्नी का हाल जाना था।