ब्ल्यू डार्ट कुरियर का अधिकारी बन 90 हजार ठगे

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

 देहरादून:  ग्रेटर नोएडा में अपनी बेटी को कुरियर से दस्तावेज भेजना दून निवासी व्यक्ति को भारी पड़ गया। ब्ल्यू डार्ट कुरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर एक ठग ने व्यक्ति के खाते से 90 हजार से अधिक की रकम उड़ा दी।

डालनवाला पुलिस को न्यू रोड निवासी प्रभात डिमरी ने शिकायत दी कि उनकी बेटी ग्रेटर नोएडा रहती है। उसे कुछ दस्तावेज भेजने के लिए उन्होंने गूगल पर कुरियर कंपनी का फोन नंबर सर्च किया। जिस पर उन्हें ब्ल्यू डार्ट कंपनी के नाम से एक नंबर प्राप्त हुआ। जिस पर फोन करने पर अज्ञात ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया।

उसने लाकडाउन के कारण कुरियर सर्विस में कुछ औपचारिकताएं किए जाने की बात कही और उनसे पंजीकरण शुल्क भरने को कहा। आरोपित ने उन्हें एक फार्मेट को भरने के लिए दिया और साथ में क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने को कहा। आरोपित ने उनके कार्ड से विभिन्न किश्तों में 90 हजार 650 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %