मंदाकिनी नदी के पास फंसे युवक, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

चमोली: केदारनाथ आए 4 युवक दर्शन कर लौट रहे थे। तभी रामबाड़ा में लिनचोली में मंदाकिनी नदी के किनारे शॉर्टकट लेने के चक्कर में वहीं फंस गए। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। 

युवकों का नाम आकाश (22), अमित कुमार साहू (24), धनराज सिंह (25) और इरफान (22) बताया जा रहा है और सब दिल्ली निवासी हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचोली द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि केदारनाथ दर्शन के बाद लौटते समय चार युवक लिनचोली व रामबाड़ा में नदी किनारे फंस गए है, जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट लिनचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 

रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में उक्त युवक तक पहुंचकर नदी किनारे से सभी को एक-एक कर सुरक्षित निकाला, जिसके उपरांत उन्हें लिंचोली पहुंचाया गया। युवकों ने बताया कि केदारनाथ दर्शन के उपरांत लौटते समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया। काफी देर नदी किनारे चलते रहने के बाद आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और अंधेरा भी हो गया जिसके चलते वे लोग वहां फंस गए। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %