उत्तरकाशी में मलबे के नीचे धंसा डंपर

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

उत्तरकाशी: इस बार गर्मी के मौसम में प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। कल ही देहरादून में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। लेकिन बारिश अपने संग मुसीबतें भी साथ ला रही है। बुधवार सुबह उत्तरकाशी में बारिश होने से एक डंपर मलबे के नीचे दाब गया। वहीं, मसूरी के भी हाल बेहाल हैं। 

उत्तरकाशी के जखोल-सांकरी मोटर मार्ग पर गुहिंया घाटी के पास एक डंपर के उपर मलबा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई हैं। रास्ता आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है। पीडब्लूडी द्वारा मार्ग सुचारू करने की कार्रवाई की जा रही हैं।

वहीं केदारनाथ में भी बारिश के बीच ही श्रद्धालु धाम में दर्शन कर रहे हैं। उधर, यमुनोत्री धाम में लगातार बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। 

जिलों का मौसम

-श्रीनगर में तेज बारिश
-नई टिहरी मूसलाधार बारिश 
-नैनीताल में बादल
-बागेश्वर में बादल
-अल्मोड़ा में बारिश

इससे पहले सोमवार को हुई मिनटों की बारिश के बाद राजधानी से कुछ ही दूरी पर स्थित मालदेवता क्षेत्र के लोग इस साल मानसून न आने की प्रार्थना कर रहे हैं। यहां मिनटों की बारिश में बांदल नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए और लोगों ने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया। जबकि ग्रामीणों की ओर 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %