महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

चंपावत: जिले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में ही मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चंपावत कोतवाली प्रभारी चंपावत योगेश उपाध्याय ने बताया कि मृतका का नाम मीरा रावत है, जिसकी उम्र करीब 25 साल है, जो कनलगांव के पुराने मकान में किराए पर रहती थी।

लिस ने बताया कि मीरा रावत मूल रूप से चम्पावत ब्लॉक के गंगसीर गांव की रहने वाली थी। मीरा रावत का पति और देवर पूर्णागिरि मेले में काम करने के लिए गए है, जबकि ससुर और दो साल की बेटी मीरा रावत के पास ही थी। बताया जा रहा है कि रविवार को ससुर काम पर गया हुआ था, तभी महिला ने ये कदम उठा लिया।

थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथी ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या का मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %