नाबालिग दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी मामले में पुलिस ने संरक्षण में लिया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि नाबालिग आरोपी को उसके पिता को सौंप दिया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसमें 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़िता की मां पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपियों ने दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक दुष्कर्म, छेड़खानी और अन्य जघन्य घटना को अंजाम दिया। घटना का पता चलते ही वो पुलिस थाने पहुंची और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर छेड़खानी और दुष्कर्म का मुकदमा जांच के बाद पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। इसके बाद दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी नाबालिग होने से उसे संरक्षण में उसके पिता को सौंपा है। जबकि पीड़िता को मेडिकल के बाद चाइल्ड होम भेज दिया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पांचों को न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %