उत्तराखंड क्रांति दल ने की 11 सदस्यों की तीसरी सूची जारी

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारिओं के चलते सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की शुरूआत कर दी है। इसी क्रम में भाजपा के बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने भी विधानसभा चुनाव के लिए 11 सदस्यों की तीसरी सूची जारी कर दी है। साथ ही शनिवार को हल्द्वानी में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने दो सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा भी की हैI

उत्तराखंड क्रांति दल ने कर्णप्रयाग सीट के लिए बलवंत सिंह नेगी,बद्रीनाथ सीट के लिए बृजमोहन सिंह, हरिद्वार ग्रामीण सीट के लिए उपेंद्र सिंह मलिक, रुद्रप्रयाग सीट के लिए मोहित डिमरी, बागेश्वर सीट के लिए गोपाल बनवासी,धर्मपुर सीट के लिए किरन रावत कश्यप, पौड़ी सीट के लिए पूरन सिंह टम्टा, धारचूला सीट के लिए रमेश थलाल, पिथौरागढ़ सीट के लिए चंद्रशेखर कापड़ी, डीडीहाट सीट के लिए गोविंद सिंह, कालाढूंगी सीट के लिए मोहन कांडपाल को पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया है।उक्रांद ने थराली सीट पर भाकपा व लालकुआं सीट पर भाकपा माले प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है। उक्रांद तीन चरणों में 53 सीटों के लिए प्रत्याशी तय कर चुकी है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अन्य सीटों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %