साढ़े पांच किलो अफीम व तीन कुंतल डोडा पाउडर सहित दो गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

देहरादून: साढ़े पांच किलो अफीम व तीन कुंतल डोडा पाउडर सहित दो अंर्तराज्यीय नशा तस्करों को एसटीएफ द्वारा यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पेशे से ड्राईवर है जो झारखंड की राजधानी रांचीं से रद्दी की आड़ में भारी मात्रा में नशा सामग्री उत्तराखण्ड ला रहे थे। जिनके कब्जे से नशा तस्करी में प्रयुक्त टैंकर भी बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते रोज एसटीएफ की कंुमायू टीम को सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर उत्तराखण्ड मे भारी मात्रा में नशे की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र में एक संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया गया।

इस दौरान यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर पर एक संदिग्ध टैंकर आता हुआ दिखायी दिया। जब उसे रोका गया तो उसमें रद्दी के बीच में रखी साढे़ पांच किलो अफीम व तीन कुंतल डोडा पाऊडर बरामद हुआ पूछताछ में उन्होने अपना नाम बलाका सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम डलपुरा थाना गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर व लवजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया।

बताया कि वह झारखण्ड की राजधानी राँची से कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे थे, जिसकी कि खपत रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी। बताया कि वे दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार, प.बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभीकृकभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आते हैं। इस बार वे रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से रांची प्लाई लेकर गये थे, वापसी में राँची से ड्रग भरकर ला रहे थे। ताकि यहाँ उसे होली व चुनाव के समय पर भारी मुनाफे पर बेच सकें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %