विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशियो के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरु

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

उत्तराखंड: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। किंतु ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशियो को दस्तावेज का प्रिंट लाकर संबंधित आरओ के पास जमा कराना होगा।

चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, शुक्रवार से प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव के नामांकन कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिस दौरान प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव नामांकन के लिए सभी प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि दस हजार रुपये तय की गई है। आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए पांच हजार रुपये की रकम निर्धारित की गयी है। जिसके बाद 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी कि जाएगी। साथ ही प्रत्याशी 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद चुनाव में प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इस बार नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होगी। जिसके चलते चुनाव आयोग कि ओर से सुविधा पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशी अपने फॉर्म डाउनलोड कर सकते है तथा फॉर्म भर कर शुल्क जमा करा सकते है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %