31 जनवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

देहरादून: प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त अशासकीय और निजी विद्यालयों में 10वीं, 11वीं व 12वीं की कक्षाओं में पढ़ाई 31 जनवरी से सुचारू होगी। आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा एक से नौवीं तक विद्यालय बंद रहेंगे। इनमें आनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी।

कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के नियंत्रण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में सरकार ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। मुख्य सचिव डा एसएस संधु की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी विद्यालयों में 10वीं व 12वीं की बोर्ड कक्षाओं के साथ 11वीं की कक्षाओं में आफलाइन मोड में पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से पृथक से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं होनी हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों की आफलाइन पढ़ाई बाधित हो रही थी। ऐसे में परीक्षार्थियों को राहत देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार ने राज्य में 20 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश यथावत रखे हैं। कक्षा-एक से नौवीं तक कक्षाएं भी भौतिक रूप से संचालित नहीं की जाएंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बीती 24 जनवरी को इस संबंध में जारी आदेश को यथावत रखा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %