ऋषिकेश पुलिस ने 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Raveena kumari June 13, 2023
Read Time:1 Minute, 6 Second
ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने देहरादून से ऋषिकेश अवैध शराब की तस्करी कर ले जा रही 17 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि बस अड्डा ऋषिकेश के पास से एक कार को रोककर चेक किया गया तो वाहन के अंदर से कुल 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसमें कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान अनुज नेगी, निवासी नालापानी चौक, गली नंबर 2, थाना डालनवाला, देहरादून, मणिराम, निवासी ग्राम मानवाला, थाना मंडावर, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।