पर्यटकों की आवक से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

धर्मशाला: जिले भर में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो गई हैं। पर्यटन नगरी मैकलोडगंज-भागसूनाग-नड्डी समेत अन्य जगहों पर पर्यटकों की आवक से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। होटलों और होमस्टे में एडवांस बुकिंग आ रही है। इस वर्ष जनवरी से मई 2023 तक जिले भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों में करीब सवा लाख पर्यटक घूमने आए। पर्यटन विभाग के अनुसार इस वर्ष देश-विदेश से दो लाख चौबीस हजार चार सौ छप्पन (222456) पर्यटकों ने भ्रमण किया। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से दो लाख सोलह हजार नौ सौ चौदह (216914) तथा 5542 विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया। मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ने से हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

इस पर्यटन सीजन में धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटल खचाखच भरे रहते हैं। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में वीकेंड पर पर्यटकों की आमद से मैक्लोडगंज के होटल फुल पैक हो जाते हैं. शनिवार और रविवार को दिन भर मैक्लोडगंज में पर्यटक वाहनों की आवाजाही रही। वहीं, देर शाम तक होटलों की ऑक्यूपेंसी शत प्रतिशत हो गई। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से पर्यटन नगरी गुलजार हो गई है। इस सप्ताह लंबा वीकेंड होने के कारण विदेशी पर्यटकों समेत विदेशी पर्यटकों की आवक ने होटल व्यवसायियों में जान फूंक दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %