पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट ने 91 छात्रों को दी छात्रवृति

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

गोपेश्वर: चमोली जिले स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट की ओर से 91 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई है।

कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट के कालिका प्रसाद काला और पूर्व निदेशक पुष्पा मानष ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज का विकास करना है। अब तक उनके ट्रस्ट की ओर से 513 बच्चों की सहायता की जा चुकी है, जिनके माता-पिता नहीं हैं। इससे इन बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि पोखरी ब्लाक के विद्यालयों से हमें 133 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 91 मातृ-पितृ विहीन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. भाष्कर चंद्र बेबनी ने पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी छात्रवृत्ति से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %