किन्नौर: जिला स्तरीय स्कूली छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता एक अगस्त से कानम में
रिकांगपिओ: कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से स्कूल व कॉलेज स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता पर रोक लगा दी गई थी। वही अब शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं शुरू कर दी है जिसके चलते जिला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम में एक अगस्त से पांच अगस्त तक जिला स्तरीय महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है।
मीडिया को जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा उप निदेशक किन्नौर बसंत नेगी ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम में स्कूली छात्राओं के लिए हो रही ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 अगस्त को जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव हारा करेंगे तथा वही 5 अगस्त को इस प्रतियोगिता का समापन प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी द्वारा किया जाएगा।
बसंत नेगी ने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों से लगभग 700 के करीब छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रही है।
उन्होने कहा कि इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा जबकि इस वर्ष योगा, संस्कृत और गीतिका श्लोक उच्चारण पर भाषण प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है।