कबड्डी टूर्नामेंटः बीपीईएस ने बीपीएड को किया परास्त

0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

हरिद्वार: भारत सरकार के फिट इण्डिया मुहिम के अन्तर्गत खिलाड़ी फिट, खेल हिट के तहत गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में इन्टर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें बीपीईएस ने बीपीएड को परास्त कर दिया।

उद्घाटन मैच बीपीईएस तृतीय वर्ष (भगत सिंह हाउस) और बीपीएड द्वितीय वर्ष (सुभाष चन्द्र बोस हाउस) के मध्य खेला गया। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा डॉ. अजय मलिक ने कहा कि खेल भावना में हम और मैं का अधिक प्रभाव पड़ता है। खेल सहयोग की भावना से जीता और अहम भाव के कारण हारा जाता है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि प्रकृति व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है जो व्यक्ति में सीखने की कला विकसित करती है। सम तथा विषम स्थितियों में तालमेल ही व्यक्ति को निपुण बनाता है।

आयोजन मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रणवीर सिंह तथा कनिक कौशल के संयोजन में छात्रों द्वारा इंटर हाउस टूर्नामेंट का कुशलता पूर्वक आयोजन एवं संचालन किया।

शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा दयानंद स्टेडियम के इन्डोर हॉल में हुए एक दिवसीय इन्टर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर डीन प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि एक खिलाड़ी ही सही मायने में जीना जानता है। कुशल व्यक्तित्व के धनी तथा लक्ष्य प्राप्ति में निपुण लोगों को यह समाज खिलाड़ी की संज्ञा देता है।

इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, कनिक कौशल, कोच सुनील कुमार, दुष्यंत राणा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी अश्वनी कुमार, रवि कुमार, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मैचों का संचालन कनिक कौशल द्वारा किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %