प्रदेश के माली हालात को देखते हुए दायित्व बांटने से बचें तीरथ सिंह सरकारः रविंद्र सिंह आनंद

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि हाल मंे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जो सभी लगभग सवा सौ राज्यमंत्रियों, दायित्वधारियों को हटाया गया है उसके बाद अब दोबारा उन्हें प्रदेश की माली हालत को देखते हुए दायित्व बांटने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उससे बचना चाहिए।

रविंद्र आनंद ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार में लगभग सौ के करीब राज्यमंत्री, दायित्वधारी बनाए गए थे जिससे प्रदेश की आर्थिकी पर खासा असर पड़ रहा था। उसके बाद हाल ही में मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने सभी राज्यमंत्रियों को पदमुक्त कर दिया। श्री आनंद ने कहा कि सभी राज्यमंत्रियों को हटाने से उत्तराखण्ड पर लगभग दो करोड़ रूपए प्रति माह  का भार कम हुआ है।

अब तरीथ सरकार में राज्य मंत्री बनाने से पहले कई बार राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में सोचना चाहिए और प्रदेश की माली हालत को देखते हुए अभी राज्यमंत्री नहीं बनाने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उम्मीद जताई है कि वे इस चीज को समझेंगे और प्रदेशहित में दायित्व बांटने से बचेंगे।

रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि जिस तरह से त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में रेवड़ियों की तरह पद बांटे गए थे और उसके बाद प्रदेश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में नहीं रखा गया था। हर माह दायित्वधारियों और राज्यमंत्रियों पर लगभग दो करोड़ रूपए खर्च हो रहे थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %