पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नामांकन पत्र दाख़िल करने से पहले किया मां काली का पूजन
Raveena kumari January 28, 2022
Read Time:1 Minute, 7 Second
हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश चन्द्र सिंह रावत ने नामांकन पत्र दाख़िल करने से पहले गौलापार स्थित माँ काली मंदिर में माँ कालिका की पूजा-अर्चना की। मां काली से विजश्री का आशीर्वाद मांगा। रावत आज लालकुँआ विधानसभा सीट से नामांकन करने जा रहे हैं।
इससे पहले बीती शाम हरीश रावत हल्दूचौड़ में कांग्रेस नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पर पहुंचे जहाँ भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने के लिए अपील की।