मालदेवता में पांच युवक टापू पर फंसे, सभी को सुरक्षित निकाला

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

देहरादून: बारिश से मालदेवता क्षेत्र में देर रात्रि नदी के जलस्तर बढ़ने से टापू पर पांच युवक फंस गए। एसडीआरएफ टीम सभी युवकों को सुरक्षित वापस निकाल लिया है।

देर रात्रि सिटी कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को केसरवाला, मालदेवता पुलिस चौकी क्षेत्र में 05 युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंसने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम त्वरित कार्रवाई के लिए मोके पर पहुंची। घटनास्थल पर 05 युवक जो कि पिकनिक मनाने आये हुए थे, नदी के किनारे बैठे हुए थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब वही पर फंस गए, नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एक रोप को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया और लाइफ जैकेट को युवकों तक पहुंचाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद 05 युवकों को सकुशल किनारे निकाल लिया गया।

टापू पर फंसे युवकों का विवरण-

1. गौतम कुमार पुत्र रामकिशन (37 वर्ष ), निवासी ईश्वर विहार, रायपुर, देहरादून।

2. कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह, (23 वर्ष), हाल निवासी मंदाकिनी विहार, रायपुर।

3. प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल, (28 वर्ष), निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून।

4. सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल, (30 वर्ष)।

5. मनोज कुमार पुत्र सोमपाल, (23वर्ष)।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %