पूजा-अर्चना के साथ खुले बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट
Raveena kumari May 3, 2025
Read Time:40 Second
देहरादूनः आज शनिवार दोपहर को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति तथा केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की उपस्थिति में बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट इस यात्रा काल हेतु खुल गये। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों, पुजारीगणों ने भैरव नाथ जी की पूजा-अर्चना संपन्न की और निर्विघ्न यात्रा एवं जनमानस के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे।