हिमाचल में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार दोपहर भूकंप के तगड़े झटके लगने से लोग सहम गए. कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर और बिलासपुर (Bilaspur) समेत राज्य के कई जिलों में लोगों ने झटके महसूस किए और घरों से बाहर निकल आये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर करीब 1.33 बजे कुछ सेकंड तक लिए महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप का केंद्र हिमाचल से सटे जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में जमीन की सतह से छह किलोमीटर नीचे बताया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूकंप से सूबे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. इस भूकंप का असर कांगड़ा जिला और इससे सटे इलाकों में अधिक देखा गया. भूकंप से कई घरों में रखा सामान हिलने लगा. हालांकि कुछ ही सेकंड में सब कुछ सामान्य हो गया

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों को अति संवेदनशील ज़ोन 4 व 5 में शामिल है. वर्ष 1905 में चम्बा और कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे. राज्य के अधिकतर इलाकों में पिछले कई वर्षों से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %