नर्सिंग भर्ती में अनुभव अंक देने की उठाई मांग

0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

लखनऊ:  ऑल यूपी नर्सिंग एसोसिएशन ने संजय गांधी पीजीआई में हो रही स्‍टाफ नर्स की भर्ती में एनएचएम स्‍टाफ नर्स को अनुभव के अंक दिए जाने की मांग उठाई है। एसोसिएशन ने इस संबंध में शुक्रवार को मंत्री जयवीर सिंह को ज्ञापन देकर अनुभव अंक दिलवाने की मांग की है। जिस पर मंत्री जयवीर सिंह ने उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक को इस विषय में पत्र लिखकर आवश्‍यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। 

एसोसिएशन के प्रदेश अध्‍यक्ष शत्रुघ्‍न पाल ने बताया कि अभी तक लोक सेवा आयो‍ग के माध्‍यम से हुई नर्सिंग भर्ती में प्रतिवर्ष 3 अंक के हिसाब से अधिकतम पांच वर्ष के लिए 15 अंक अनुभव के दिए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयो‍ग के माध्‍यम से भती न कराकर संजय गांधी पीजीआई ने स्‍वयं भर्ती की है, जो कि अनुभव के अंक नहीं दे रहे हैं। एसोसिएशन की मांग है कि अनुभव के ये 15 अंक दिए जाए इसके साथ ही ‘50 बेड का अनुभव एनएचएम स्‍टाफ के लिए’ यह शर्त हटाकर एनएचएम स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण के अंतर्गत कार्यरत स्‍टाफ नर्स का अनुभव मान्‍य किया जाए। क्‍योंकि सीएचसी 30 बेड व पीएचसी 6 बेड की होती है। 

इसके अतिरिक्‍त एक अन्‍य मांग में कहा है कि जिस प्रकार दूसरे राज्‍यों में बाहरी राज्‍यों का आरक्षण 5 से 10 प्रतिशत तक सीमित है, उसी प्रकार उत्‍तर प्रदेश में भी स्‍थानीय नागरिको को वरीयता देते हुए बाहरी राज्‍यों के लिए कोटा निर्धारित किया जाना चाहिए। इसके अलावा एनएचएम में कार्यरत संविदा स्‍टाफ नर्स को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %