लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आज, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल होंगे शामिल 

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की एक एहम बैठक प्रदेश पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयी है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जायेगी। साथ ही जिन सीटों पर भाजपा हारी थी उनको लेकर भी बैठक के दौरान चर्चा की जायेगी।  

  

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मिशन-80 का लक्ष्य रखा है, मतलब 80 में से 80 सीटें जीतने की रणनीति पर पार्टी काम कर रही है। सुनील बंसल को राष्ट्रीय स्तर पर हारी हुई सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर ही आज  उत्तर प्रदेश की बीजेपी की हारी हुई 14 सीटों के लोकसभा प्रभारी और विस्तारकों की बैठक बुलाई है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %