देहरादून में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए, आज स्कूलों में छुट्टी घोषित

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून समेत आठ जिलों में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है। देहरादून टिहरी पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के लिए मौसम विज्ञान केंद्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र, झाझरा और रायपुर ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर रहने के आसार है। भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

जनहानि की संभावित आशंका को कम करने के लिए सभी नगर निगम क्षेत्र देहरादून और विकासखण्ड रायपुर के पर्वतीय क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में आज छुट्टी रखी गई है। झाझरा क्षेत्र के विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में भी छुट्टी घोषित की गई है। देहरादून के अन्य क्षेत्रों में स्कूल खुले रहेंगे। जोशीमठ के अंतर्गत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देनाकुली गांव निवासी बुजुर्ग महिला बिजली गिरने से झुलस गई। रविवार रात को गांव में रहने वाली मुन्नी देवी पर बिजली गिरी, जिससे वह झुलस गई और बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बद्रीनाथ पहुंचाया, जहां से उन्हें सीएससी जोशीमठ रेफर किया गया। महिला घर में अकेले रहती है। बिजली गिरने से घर को भी काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण वर्तमान में लगभग 210 सड़कें बंद हैं जिन्‍हें खोलने का काम किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %