मुख्यमंत्री ने उद्यमियों व व्यापारियों से की मुलाकात, समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

बिजनौर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित महात्मा विदुर सभागार में बिजनौर के उद्यमियों/व्यापारियों से मुलाकात कर वार्तालाप की। उद्यमियों ने नगीना कताई मिल के स्थान पर बडे़ उद्योगिक आस्थान स्थापित करने का अनुरोध किया जिस पर मुख्यमंत्री ने इस बारे में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहां कि व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार जैविक खेती करने पर पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने शिक्षा को बढ़ावा देने की बात भी कही ताकि आज के युवाओं को बेहतर शिक्षा व माहौल मिल सकें, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कहा कि युवा रोजगार पाने के साथ रोजगार देने वाले भी बन रहे हैं। इस मौके पर जनपद के प्रमुख उद्योग गुड़, खाण्डसारी, चीनी पर भी चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने सभी विषयों पर विचार कर उन्हें पूरा करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया। वही काष्ठकला को ओडीओपी के साथ जोड़ने पर उद्यमियों की सराहना की। नगीना के उद्यमियों ने जनपद में तीन सीएफसी स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार, उद्यमियों में विपुल रस्तौगी, मौ० सुहेब, नवनीत जैन, जुलफ्कार आलम, अमित गोयल, हरिश मित्तल इरशाद अली मुलतानी आदि मौजूद रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %