हल्द्वानी में कांग्रेस की ‘जय हिंद रैली’ जुटेंगे हजारों कार्यकर्ता

देहरादून: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए साहस और बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने तथा शहीद सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 1 जून को हल्द्वानी में ‘जय हिंद रैली’ आयोजित कर रही है।
इस रैली में प्रदेशभर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद रहेंगे, साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी भागीदारी करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन व प्रशासन) सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैलियों की श्रृंखला का हिस्सा है। कांग्रेस इन रैलियों के माध्यम से सेना के प्रति देश की जनता की ओर से आभार प्रकट करेगी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ अहम सवाल भी प्रधानमंत्री से पूछेगी।
प्रधानमंत्री पर निशाना, जवाबदेही तय करने की मांग
धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सैन्य अभियान का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले हुई सुरक्षा चूक में 26 निर्दोष लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार ने किसकी जिम्मेदारी तय की? प्रधानमंत्री से यह भी पूछा गया कि वे अब तक पहलगाम और पुंछ क्यों नहीं गए, जहां सैनिक और आम नागरिक शहीद हुए?
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इस गंभीर राष्ट्रीय संकट के बाद भी संसद का विशेष सत्र नहीं बुला रहे हैं, जबकि देश के हर नागरिक को पूरी स्थिति की जानकारी दी जानी चाहिए। साथ ही, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को धमका कर युद्धविराम करवाने के दावों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
धस्माना ने कहा कि हल्द्वानी रैली के बाद कांग्रेस इन सभी सवालों को लेकर राज्य के हर ब्लॉक और गांव तक जाएगी और जनता को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सच्चाई से अवगत कराएगी।