एप्पल को फिर धमकी, आईफोन का निर्माण अन्य देश में नहीं, बल्कि अमरीका में ही होना चाहिए: राष्ट्रपति ट्रंप
Raveena kumari May 24, 2025
Read Time:1 Minute, 3 Second
वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में आईफोन बनाने को लेकर एप्पल को एक बार फिर धमकी दी है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा अमरीका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमरीका में ही होना चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीधे तौर पर एप्पल के सीईओ टिम कुक को बता दिया है कि यदि एप्पल अमरीका में आईफोन नहीं बनाएगा, तो कंपनी पर कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते कि एप्पल के प्रोडक्ट भारत में बने। पिछले हफ्ते ट्रंप ने कंपनी के सीईओ टिम कुक से कहा था कि भारत में फैक्टरियां लगाने की जरूरत नहीं है।