बीकानेर से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को बड़ी सौगात, 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

PM-Modi-23
0 0
Read Time:8 Minute, 17 Second

बीकानेर:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया और साथ ही 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्य के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए गए पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों में राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन (फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़, मंडावर-महुआ रोड) शामिल हैं। भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है जिससे रेलवे संचालन अधिक कुशल तथा पर्यावरण अनुकूल बन रहा है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए पुष्कर में एनएच-58 पर 3 वाहन अंडरपास के निर्माण और एनएच-11, एनएच-70 (जैसलमेर से म्याजलार) की सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की आधारशिला भी रखी गई। साथ ही राजस्थान में लगभग 4 हजार 850 करोड़ की 7 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित किया। पीएम मोदी ने विभिन्न विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिनमें नीपको 300 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सौर परियोजना (बीकानेर), एसजेवीएन 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना (नावा), डीडवाना और कुचामन की सौर परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही पार्ट बी पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड और पार्ट ई पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड के विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली का शिलान्यास भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने तीन विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिनमें पावर ग्रिड नीमच ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड और बीकानेर कॉम्प्लेक्स की विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली शामिल है। साथ ही फतेहगढ़-द्वितीय विद्युत स्टेशन में परिवर्तन क्षमता के विस्तार का उद्घाटन भी किया गया जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश में कलासर सौर ऊर्जा परियोजना (500 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे और शिंभू का भुर्ज सौर ऊर्जा परियोजना (300 मेगावाट) का उद्घाटन भी किया गया। पीएम मोदी ने 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 757 किलोमीटर की लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन और रखरखाव के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें मांगलियावास-पदुकलां (स्टेट हाइवे-102), ब्यावर-टेहला-अलनियावास (स्टेट हाइवे-59 और स्टेट हाइवे-104), दांतीवाड़ा-पीपाड़- मेड़ता सिटी (स्टेट हाइवे-21) शामिल हैं। राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम के विस्तार में गोटन-साथिन राजमार्ग के साथ 900 किलोमीटर के अतिरिक्त नए राजमार्ग शामिल किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने झुंझुनू जिले के लिए ग्रामीण जल आपूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के सात शहरों के लिए शहरी जल आपूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

मोदी ने देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में किए दर्शन

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों में स्कूली बच्चे भी शामिल थे और प्रधानमंत्री ने इन बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर सेना के रणबांकुरों की फोटो गैलरी का भी शुभारंभ किया और इसका अवलोकन भी किया।

कर्नाटक को दशक का सबसे बड़ा रेल बजट मिला: जोशी

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि गुरुवार को देशभर में 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों और रेलवे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है, जिसमें कर्नाटक के चार स्टेशन, जैसे धारवाड़ भी शामिल हैं। उन्होंने हुबली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों में कर्नाटक को रेलवे विकास के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन मिला है। 2014-15 में यह आवंटन कम था, लेकिन उसके बाद लगातार बढ़ा है, जिससे कर्नाटक हाल के वर्षों में शीर्ष लाभार्थी बना है। कर्नाटक में रेलवे के विद्युतीकरण, दोहरीकरण और स्टेशनों के विकास में बड़ी प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री मोदी गजेंद्रगढ़, हुबली, बन्नीकोप्पा, बल्लारी और मुनीराबाद जैसे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed

en_USEnglish