कार अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, दो सगे भाइयों की मौत

12
0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां घनसाली भिलंगना ब्लॉक में स्थित अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में दो सगे भाइयों की मौत की सूचना मिली है। जबकि एक अन्य घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा अंथवाल गांव के पास हुआ है। यहां अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को खाई से बाहर निकाला। 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। लेकिन, बीच रास्ते में ही दोनों सगे भाइयों की सांसे एक साथ थम गई। जबकि घायल तीसरे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है।

हादसे में मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल (शिक्षक) और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (सेवानिवृत फार्मासिस्ट) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पुर्वांल गांव मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलटी है। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish