बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज

11
0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

मुंबई: बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सितारे ज़मीन पर, 2007 में प्रदर्शित फिल्म तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है। आमिर खान काफी समय बाद बड़े पर्दे पर इस फिल्म के जरिए लौट रहे हैं। ‘सिताारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल टीम के कोच के रोल में नजर आ रहे हैं, जो 10 स्पेशल लोगों की टीम को ट्रेंड कर रहे हैं। आमिर को शुरुआत में एक गलती की सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का काम सौंपा जाता है। पहले वह चिड़कर और गुस्से में इसे करते हैं। लेकिन, बाद में वह पूरी शिद्दत से इस जिम्मेदारी को निभाते हैं।

ट्रेलर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा बाकी स्टार कास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा एक टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी। यह फिल्म 20 जून को थियेटर में रिलीज होगी। सितारे ज़मीन पर के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है। इनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान लॉय ने दिया है। इसकी स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रवि भगचंदका भी निर्माता के तौर पर जुड़े हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed

en_USEnglish