भुजियाघाट से हल्द्वानी आ रही कार गिरी खाई में, एक की मौत, दो घायल

हल्द्वानी: भुजियाघाट से हल्द्वानी की ओर आ रही एक कार लमजाला के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बिंदुखत्ता निवासी एक युवक ने दम तोड़ दिया और साथ ही उसके कार में सवार उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात को लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र निवासी सैम उर्फ सूरज पुत्र तारा सिंह अपने मित्रों कमल नेगी व सुजान सिंह नेगी के साथ भुजियाघाट से हल्द्वानी आ रहे थे। तीनों ही कार में सवार थे कि अचानक लमजाला में मैगी प्वाइंट के पास उनकी कार 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने सैम की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सैम के अन्य दोनों दोस्तों का उपचार अभी निजी अस्पताल में चल रहा है। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर लग रहा है कि कार चालक नशे में था। जिस वजह से कार पर नियंत्रण हो पाया। हालांकि मामले की आगे की भी जांच की जा रही है।