क्या गर्मी दूर भगाने के लिए पीएम मोदी देंगे एयर कंडीशनर? जानिए क्या है सच

news-post--(7)3
0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

साल दर साल गर्मी का स्तर बढ़ रहा है जिसकी वजह से AC की जरूरत बढ़ रही है | हालही में मीडिया रिपोर्ट में ये सामने आया है कि 2021-22 में एयर कंडीशनर की बिक्री 84 लाख हुई थी | जो 2023-24 में बढ़ गई और 11 करोड़ पहुंच गई | इसी वजह से अब बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है | डिमांड बढ़ने से पावर ग्रिड पर दबाव की स्थिति और खपत भी हर साल बढ़ती जा रही है | वहीं सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए ऐसे स्कीम पर काम कर रही है जिससे करोड़ो लोगो को फायदा होने वाला है | इस स्कीम के तहत लोग हर महीने अपने पैसे बचा पाएंगे | एयर कंडीशनर खरीदने पर बढ़िया डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा |  

आइए आपको समझाते हैं कि PM Modi AC Yojana क्या है?

इस नयी स्कीम से लोंगो के पुराने और बिजली की ज्यादा खपत करने वाले AC को हटाकर 5 स्टार रेटिंग वाले स्कीम को बढ़ावा देना है | ऐसा करने से लोगों को फायदा होगा, 5 स्टार रेटिंग वाले AC हर महीने बिजली की खपत कम करेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा | इससे बिजली पावर ग्रिड पर दबाव भी कम पड़ेगा |

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस स्कीम को पावर मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने तैयार किया है और इससे लोगो को कई तरह के फायदे देने का मकसद है | जिससे इस स्कीम का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा पायेगें | यह योजना India Cooling Action Plan लॉन्ग टर्म योजना से मेल खाती है |

ऐसे होगा फायदा

बिजली बिल में छूट सरकार नया AC खरीदने वालों को बिजली बिल में छूट देने पर विचार कर रही है | बिजली वितरण कंपनिया भी सरकार के इस कार्य में सहयोगी होगी | 

छूट का फायदा ग्राहकों के पुराने AC के बदले ब्लू स्टार, वोल्टास, LG जैसे बड़े ब्रांड नया AC खरीदने पर छूट का फायदा दें सकते हैं |

सर्टिफाइड रिसाइक्लिंग को लौटाए AC अपने पुराने एयर कंडीशनर को सर्टिफाइड रिसाइक्लिंग सेंटर में दीजिये और सर्टिफिकेट लेकर नया AC खरीदने पर छूट का फायदा मिलेगा |

बता दें कि इस तरह की स्कीम दिल्ली में रहने वालों के लिए Delhi AC Replacement स्कीम नाम से पहले से ही चल रही है | जिसके तहत अगर उपभोक्ता पुराना 3 स्टार रेटिंग AC देकर 5 स्टार AC खरीदते है तो उसपर 60 फीसदी तक की छूट लोगों को मिलती है | लेकिन शर्त ये है कि AC वर्किंग कंडीशन में होना जरुरी है | आपको बता दें कि दिल्ली में यह योजना पहले से ही BSES की तरफ से चलायी जा रही है | 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish