महाकुंभ में ‘द ग्रेट खली’ संगम में नहाते हुए फैन्स ने रेसलर को घेरा, सेल्फी लेने की लगी होड़
Raveena kumari January 30, 2025
Read Time:43 Second
देहरादून : दुनिया के जाने माने रेसलर दलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली ने महाकुंभ के अवसर पर गुरुवार को यहां संगम में पवित्र डुबकी लगायी।
महाकुंभ में तैयारियों की तारीफ करते हुये उन्होने कहा “ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं। योगी जी ने जो व्यवस्थाएं की हैं वो सराहनीय हैं। महाकुंभ में इतनी भीड़ देखने लायक है। \पूरी दुनिया के लिए इतिहास में यह पहला मौका होगा जब एक स्थान पर इतनी बड़ी आबादी एकत्र हुयी हो।