उत्तराखंड में आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार
Raveena kumari January 20, 2025
Read Time:1 Minute, 7 Second
देहरादून : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। सोमवार को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। । जबकि, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की होने की संभावना है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घना कोहरा चने का येलो अलर्ट है।
रविवार को दून में सुबह धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा। लेकिन दिन में चटख धूप के कारण गर्माहट महसूस की गई। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।