सतपुली शराब प्रकरण पर कांग्रेस के आरोप बेबुनियादःबलूनी
Raveena kumari April 14, 2024
Read Time:56 Second
पौड़ी: सतपुली शराब प्रकरण पर कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि वो चाहते तो उनको बदनाम करने वाले लोगों पर मानहानि का केस कर सकते थे, लेकिन वो इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं।
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है। शराब की फैक्ट्री बंद थी, दो-दो ताले वहां लगे, शराब पहले से ही वहां पर थी, लेकिन कांग्रेस ने उनपर झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती थी। इसलिए उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है।