अमरनाथ यात्रा: भारी बारिश के बीच रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का नया जत्था

Read Time:1 Minute, 11 Second
जम्मू: भारी बारिश के बीच ‘बम बम भोले’ का जाप करते हुए बुधवार बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए 4920 तीर्थयात्री रवाना हुए। एक अधिकारी ने बताया कि 4920 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 188 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ।
वहीं, 2566 तीर्थयात्रियों (1974 पुरुष, 496 महिलाएं, 11 बच्चे, 81 साधु और चार साध्वियां) का एक समूह 107 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुआ। उधर, 1381 पुरुष, 955 महिलाएं और 18 बच्चों का जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 81 वाहनों के काफिले में बालटाल के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।