टोंस नदी में गिरी कार को एसडीआरफ ने खोज निकाला, वाहन चालक का शव बरामद
Raveena kumari September 10, 2022
Read Time:1 Minute, 4 Second
चकराता: चकराता के थाना त्यूनी में त्यूनी क्षेत्र से अटाल को जाने वाली रोड़ पर ग्राम अणु के पास बीते रोज हुई कार दुर्घटना में ऑल्टो कार टोंस नदी में गिरी थी, जिसमे चालक नवीन शर्मा व वाहन की खोजबीन पिछले एक महीने से अभियान जारी था, आज विकास नगर SDRF व गोताखोर की टीम ने सफलता मिली व दुर्घटनाग्रस्त वाहन उक्त स्थल टोंस नदी में तलाशी अभियान के दौरान वाहन का होना पाया गया, वाहन को बाहर निकालने व वाहन चालक की तलाश हेतु SDRF टीम व गोताखोर टीम ने अभियान में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन व नवीन शर्मा का शव बुरी तरह से खराब हालात मे रिकवर कर त्यूनी पुलिस को सौंप दी।