राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना, यलो अलर्ट जारी

13051_pti05_13_2022_000111b
0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

देहरादून: देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत राहत मिल गई है। बारिश से हुए जलभराव से कई इलाकों में लोगों को परेशानी भी हुई। मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है। नदी किनारे रह रहे लोगों को सतर्क किया गया है।

शनिवार दोपहर देहरादून में झमाझम बारिश से तापमान में कमी आने से मौसम में ठंडापन आ गया। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। सूर्यदेव निकले थे लेकिन बादलों के ओट में लुकाछिपी जारी था। दोपहर दो ढ़ाई बजे के करीब बूंदाबांदी क्रम शुरु हुआ और तेज बारिश की बौछारें गिर रही हैं। बारिश के बीच हल्की-हल्की हवाएं भी चल रही है। पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश पड़ने से सुकून मिला है।

मौसम विभाग की ओर से देहरादून के रायपुर क्षेत्र के लिए अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि 100 से 150 मिलीमीटर इस क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इसी ध्यान में रखते हुए रिस्पना नदी और सांग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। दून में बारिश जैसा मौसम अगले सप्ताह तक बने रहने की संभावना है। जिससे तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में तीन,चार जुलाई को भी बारिश का क्रम जारी रहने का अनुमान लगाया है। पांच जुलाई को नैनीताल,देहरादून, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जबकटिहरी,पौड़ी,चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish