
Read Time:56 Second
जयपुर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर एमयूजे की छात्रा मानिनी कौशिक ने निशानेबाजी स्पर्धा में 50 मीटर एयर राइफल थ्री पी में कांस्य पदक जीता। गौरतलब है कि 22 अप्रैल से बैंगलोर में दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया, जिसका समापन 2 मई को हुआ। इसमें देशभर से विभिन्न खेलों की टीमों ने हिस्सा लिया।
एमयूजे, अध्यक्ष डॉ0 जीके प्रभु, प्रो0 अध्यक्ष डॉ, एनएन शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ0 नीतू भटनागर, डीएसडब्ल्यू डॉ0 अनिल दत्त व्यास, खेल निदेशक डॉ, रीना पूनिया ने इस उपलब्धि पर छात्रा मानिनी कौशिक को बधाई दी।