दूसरी मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत, निर्माण स्थल पर मचा हड़कंप
Raveena kumari March 12, 2022
Read Time:1 Minute, 11 Second
ऋषिकेश: कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत भरत बिहार में निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत है गई। इस हादसे के चलते निर्माण स्थल पर हड़कंप मच गया।
ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग से सटे भरत विहार क्षेत्र में एक भवन का निर्माण चल रहा है। यहां लेंटर डाला गया था। शनिवार सुबह ठेकेदार के मजदूर लेंटर खोलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर लेंटर की शटरिंग खोलते हुए एक मजदूर नीचे जमीन पर आ गिरा। संबंधित ठेकेदार मजदूर को लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। एम्स पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंपा जाएगा।