अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, अभियोग दर्ज

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

देहरादून: विधानसभा चुनाव के मद्धेनजर शराब की अवैध बिक्री को लेकर राज्य में पुलिस महकमा व आबकारी विभाग एक्टिव हो चूका हैI जगह जगह अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही हैI जिसके चलते शनिवार को गोविंदगढ़ रोड के समीप चेकिंग के दौरान शराब ले जाते हुए एक वाहन को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है

पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोविंदगढ़ रोड के समीप वाहन संख्या DL2C AF -7925 से 111 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की (फोर सेल इन हरियाणा ओनली) बरामद की। चैकिंग टीम ने शराब ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैI वहीं वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 का अभियोग दर्ज कर दिया है।

अभियुक्त की पहचान देवराज सिंह, पुत्र सुखराम सिंह 11 / 3 वसंत विहार एनक्लेव, कावली,देहरादून के रूप में हुई हैI चैकिंग टीम में आबकारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह भंडारी, भूपेंद्र चैहान, भास्कर, डॉ वी.के मुखर्जी, आदि शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %