‘केसरी वीर’ के साथ फिल्म जगत में वापसी करेंगे सूरज पंचोली, सलमान खान आएंगे साथ नजर

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने फ़िल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ के लिये सूरज पंचोली का हौसला बढ़ाया है। सूरज पंचोली ने लंबे अरसे के बाद फ़िल्म केसरी वीर के साथ बॉलीवुड में वापसी की है। सलमान खान ने वर्ष 2015 में सूरज पंचोली को फिल्म ‘हीरो’ के जरिये लॉन्च किया था। सलमान ने फिल्म हीरो का शीर्षक गीत ‘मैं हूं हीरो तेरा’ भी गाया था। सलमान ने फिल्म ‘हीरो’ में एक विशेष भूमिका निभाई थी। वहीं अब वह सूरज का हौसला बढ़ाने के लिए सामने आए हैं।
सलमान खान ने देर रात अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सूरज पंचोली के साथ मोशन क्लिप का एक कोलाज शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सूरज की तस्वीरों की मोशन क्लिप शेयर की है, जिसमें सलमान, सूरज के साथ काले रंग की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। दोनों का लुक एक जैसा दिख रहा है। इस शानदार पोस्ट के साथ सलमान ने सूरज का हौसला बढ़ाते हुए एक नोट भी लिखा। सलमान ने इन तस्वीरों के साथ नोट लिखा, “अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा @Surajpancholi” सलमान की इस पोस्ट के तुरंत बाद सूरज ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘लव यू सर।’
गौरतलब है कि सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और डेब्यूटेंट आकांक्षा शर्मा स्टारर केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी है। फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ, कनु चौहान द्वारा चौहान स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित है।