सीएम धामी के नेतृत्व में हल्द्वानी में निकली तिरंगा यात्रा

10
0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा में शिरकत की और वीर जवानों को नमन किया।

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम से लेकर नैनिताल रोड स्थित शहीद पार्क तक भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सांसद अजय भट्ट, बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों व स्कूली बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाना और सेना के जवानों का हौसला बढ़ाना था।

शहीद पार्क में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को मिट्टी में मिला दिया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद पीएम ने जो कहा था। वह कर दिखाया है। आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

कहा कि तिरंगा यात्रा न सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का प्रतीक बनी, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि देशवासी अपने सैनिकों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish