बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के भ्रमण के दौरान ऋषिकेश एवं श्रीनगर में भव्य स्वागत

3
0 0
Read Time:5 Minute, 1 Second

ऋषिकेश/श्रीनगर: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमन्त द्विवदी के भ्रमण कार्यक्रम के शुरूआत में तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचनेपर भव्य स्वागत हुआ। ऋषिकेश पहुंचने पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने पूर्व राज्यसभा सांसद/पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी से भेंट की तथा यात्रा तथा समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इसके पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष ने मंदिर समिति के चंद्रभागा विश्राम गृह का निरीक्षण किया इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने  बीकेटीसी अध्यक्ष का फूलमालाओं, पुष्पगुच्छ भेंटकर भब्य स्वागत किया बीकेटीसी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा उन्हें देवभूमि की सेवा का अवसर मिला है। इस अवसर पर मैयर शंभू पासवान, दायित्व धारी कृष्ण कुमार सिंघल, मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत किया।

ऋषिकेश  मंदिर समिति विश्राम गृह के निरीक्षण पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष ने देवप्रयाग स्थिति मंदिर समिति विश्राम गृह का निरीक्षण किया नगर पंचायत अध्यक्ष ममता देवी सहित कार्यकर्ताओं ने बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत किया। मलेथा में युवा विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीकेटीसी अध्यक्ष का  स्वागत किया। शाल, स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत,देवेन्द्र बलूनी, जितेन्द्र रावत,जेपी चंद आदि मौजूद रहे। श्रीनगर गढ़वाल में जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, पूर्व दायित्वधारी अतर सिंह असवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी, आशा मैठाणी, जिला मंत्री गिरीश पैन्यूली,मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बीकेटीसी अध्यक्ष का माल्यार्पणकर स्वागत किया। मंदिर समिति के डालमिया यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मंदिर समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, ओएसडी कृष्ण मोहन रतूड़ी,श्रेयांस द्विवेदी,निजी सचिव अजय, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, आर्किटेक्ट अजीत, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ सहित विश्राम गृहों के प्रबंधक मौजूद रहे। बीकेटीसी अध्यक्ष 12 मई सोमवार को उखीमठ स्थिति श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे साथ ही उखीमठ स्थिति कोठा भवन के जीर्णाेद्धार कार्याे का निरीक्षण करेंगे। 12 मई  को बीकेटीसी अध्यक्ष गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में दर्शन पश्चात यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे। दोपहर बाद इसी दिन 12 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचेंगे तथा यात्रा व्यवस्थाओं का  जायजा तथा निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे एवं रात्रि विश्राम केदारनाथ में होगा। 13 मई  मंगलवार को बीकेटीसी अध्यक्ष  केदारनाथ धाम से वापस गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा श्री काली माई मंदिर कालीमठ दर्शन  तथा विश्राम का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन वह गोपेश्वर स्थिति लोकनिर्माण गृह विश्राम गृह में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish