अमेरिका लौटे उपराष्ट्रपति वेंस, सिटी पैलेस का दौरा किया रद्द 

news-post--(30)1
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

जयपुर:  अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार बृहस्पतिवार सुबह जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक विशेष विमान से वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए। वेंस  भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर आये थे। अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए थे।  

इसके बाद शाम पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी। वेंस सोमवार रात दिल्ली से जयपुर पहुंचे थे। उन्होंने मंगलवार को आमेर किले का दौरा किया तथा एक कार्यक्रम में भारत-अमेरिका संबंधों पर भाषण दिया। उन्होंने बुधवार को आगरा में ताजमहल का दीदार किया तथा दोपहर में जयपुर लौट आए थे। जहां से जेडी वेंस सुबह वॉशिंगटन के लिए रवाना हुए।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से आगरा एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे जहा उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फूलो का गुलदस्ता देकर की थी वही उनके स्वागत में 8 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे लेकिन पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद ये सभी रद्द कर दिए गए। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा में 20 IPS अधिकारी, 3500 पुलिसकर्मी और ब्लैक कमांडो तैनात किए गए। आगरा की सड़को के किनारे हजारो लोग जुटे थे।

बीच में दौरा किया रद्द 

जेडी वेंस ने आगरा का दौरा खत्म करके जयपुर लौट गए थे उन्हें शेड्यूल के हिसाब से जयपुर के के सिटी पैलेस का दौरा करना था लेकिन उन्होंने अपना दौरा बीच में ही रद्द कर वापस वाशिगंटन चले गए। माना जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से यह फैसला लिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish